Search

जामताड़ा : विधानसभा में गूंजी परिवहन नियमों के सरलीकरण की मांग

Jamtara : परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से भारी-भरकम जुर्माना वसूला जा रहा है. जुर्माना की यह राशि दो पहिया वाहन चालकों के लिए आर्थिक दोहन साबित हो रही है. यह कहना है जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी का. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों विधानसभा में भी यह मामला उठाया था. कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू नये परिवहन की नियम के सरलीकरण की जरूरत है. कम से कम झारखंड जैसे राज्य के लोग जुर्माना की रकम भरने में सक्षम नहीं हैं. कहा कि जामताड़ा समेत पूरे झारखंड में वाहन चेकिंग के नाम पर सिर्फ गरीबों का आर्थिक दोहन हो रहा है. गरीब त्रस्त हैं. किसी तरह रोजी-रोटी कमाने वाले कहां से 10000-20000 रुपये फाइन भरेंगे. आम लोग बड़ी मुश्किल से दो पहिया वाहन खरीदते हैं, ताकि उन्हें कार्यालय, दुकान, कॉलेज जाने में आसानी हो. लेकिन ट्रैफिक और परिवहन विभाग द्वारा छोटी सी गलती पर भी हज़ारों रुपये का चालान काट दिया जाता है. यह भी पढ़ें :  धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-holi-milan-not-for-party-discussion-raj-sinha/">धनबाद

: होली मिलन पार्टी की चर्चा के लिए नहीं : राज सिन्हा [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp