Jamtara : डीडीसी अनिलसन लकड़ा ने जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक की. इस अवसर पर कोविड-19 के कारण मृत व्यक्तियों के परिजनों या आश्रितों को अनुदान सहायता प्रदान करने के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए 16 आवेदनों पर समिति ने स्वीकृति दी. डीडीसी ने कहा कि कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के आश्रितको अनुदान की राशि प्रदान करने के लिए कुल 30 लाख रुपये का आवंटन आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त हुआ था, जिसमें प्रत्येक कोविड-19 के कारण मृत व्यक्तियों के परिजनों अथवा आश्रितों को 50-50 हजार रुपये दिया जाना है.
अभी तक 22 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से समिति की ओर से 16 आवेदन को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई. बता दें कि जिले भर में 60 लोगों की मौत कोविड से हुई है. मौके पर अपर समाहर्ता सुरेंद्र कुमार, सिविल सर्जन डॉ एसके मिश्रा, ईई राहुल प्रियदर्शी, सार्जेंट मेजर कामेश्वर राम, पिंटू कुमार मांझी, जयंत दे आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : चिरकुंडा बोर्डर पर 263 लोगों की जांच, मिले 7 संक्रमित
[wpse_comments_template]