शत प्रतिशत लक्ष्य समय पर प्राप्त करें
इस अवसर पर पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि बीपीएल/एपीएल श्रेणी की महिला लाभुकों को दो दुधारू गाय वितरण की योजना में जिला अंतर्गत कुल 440 लक्ष्य के विरुद्ध 415 आवेदनों को अनुमोदित किया गया है. डीसी ने ससमय लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. वहीं 5 गाय की मिनी डेयरी योजना में 25 प्रतिशत अनुदान पर कुल लक्ष्य 25 के विरुद्ध सिर्फ 3 आवेदनों को अनुमोदित एवं 33.33 प्रतिशत अनुदान पर कुल लक्ष्य 15 के विरुद्ध शून्य अनुमोदन है. डीसी ने नाराजगी प्रकट की एवं शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए उचित कार्रवाई का निर्देश दिया.पशुपालन पदाधिकारी को लक्ष्य हासिल करने का निर्देश
पशु आहार एवं चारा विकास योजना में लक्ष्य 20 के विरुद्ध 20 आवेदनों को अनुमोदित किया गया. बकरा विकास योजना में लक्ष्य 524 के विरुद्ध 450, सुकर विकास योजना में लक्ष्य 122 के विरुद्ध शत प्रतिशत अनुमोदन, बैकयार्ड लेयर कुक्कुट में लक्ष्य 60 के विरुद्ध 48, ब्रायलर कुक्कुट पालन योजना में 130 के विरुद्ध 103 तथा बत्तख चूजा वितरण में लक्ष्य 1111 के विरुद्ध 949 का अनुमोदन किया जा चुका है. डीसी ने जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति करने का निर्देश दिया. उन्होंने सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों तक ससमय पहुंचाने का निर्देश दिया. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष दीपिका बेसरा, डीडीसी अनिलसन लकड़ा, निदेशक आईटीडीए अभिषेक श्रीवास्तव, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ विद्यासागर सहित अन्य उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-surya-singh-besra-wants-to-form-a-third-front-in-jharkhand/">धनबाद: झारखंड में तीसरा मोर्चा बनाना चाहते हैं सूर्य सिंह बेसरा [wpse_comments_template]

Leave a Comment