Search

जामताड़ाः DIG ने अपराध पर लगाम लगाने का दिया निर्देश, ली परेड की सलामी

Jamtada: शनिवार को संथाल परगना दुमका प्रक्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन मंडल ने नारायणपुर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस जवानों की परेड की सलामी ली. डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने पुलिस पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को अपराध अनुसंधान, सिरिस्ता का रख रखाव और गुणवत्तापूर्ण जांच करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें- जामताड़ाः">https://lagatar.in/jamtara-2-cyber-criminals-arrested-up-police-also-reached-know-what-is-the-matter/12818/">जामताड़ाः

2 साइबर अपराधी गिरफ्तार,यूपी पुलिस भी पहुंची, जानें क्या है मामला

साइबर और बालू केस पर फोकस का निर्देश

डीआइडी ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि साइबर,टेक्निकल आईटी केस से जुड़े तथ्यों का सही से अनुपालन करें. उन्होंने पुलिस जवानों को निर्देश दिया की बालू से संबंधित केस में पुलिस की ओर से केस दर्ज ना कराएं. इन मामलों पर इलाके के सीओ, माइनिंग ऑफिसर केस दर्ज कराएंगे. ऐसा नहीं होने पर ही केस फेल हो जाते हैं. इस अवसर पर एसडीपीओ अरविंद उपाध्याय, प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी शुभांशु जैन,करमाटांड़ थाना प्रभारी हरविंदर सिंह, नारायणपुर अंचल इंस्पेक्टर देवेश भगत, सब इंस्पेक्टर रंजीत राम,दीपक कुमार ठाकुर,पंकज कुमार,अरविंद कुमार,उपेंद्र सिंह,रंथु राम समेत अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे. इसे भी देखें-

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp