: रोजगार मेले में 531 युवाओं को मिला रोजगार
जामताड़ा : बाइक और स्कूटी में सीधी भिडंत,चार की मौत व एक घायल

Jamtara : आसनसोल-दुमका मुख्य सड़क पर कुंडहित थाना क्षेत्र के हल्दीडीह मोड़ के समीप मंगलवार की शाम बाइक और स्कूटी के बीच भीडंत हो गयी. इस हादसे में एक महिला सहित चार की मौत हो गयी. जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी है.जानकारी के अनुसार हल्दीडीह के रहने वाले शिवदास सोरेन अपनी पत्नी सीजुली हेम्ब्रम और भाई रामदास सोरेन के साथ स्कूटी पर सवार होकर दुमका की ओर से अपने गांव वापस आ रहे थे. इसी बीच हल्दीडीह मोड़ के निकट उनकी स्कूटी बाबूपुर की ओर से दुमका की ओर जा रहे बॉक्सर मोटरसाइकिल से आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी. मोटरसाइकिल पर रबियाकाटा के रहने वाले रविलाल मरांडी और अमित मरांडी सवार थे. दुर्घटना में स्कूटी और बॉक्सर मोटरसाइकिल पूरी तरह से चकनाचूर हो गयी हैं.घटना मंगलवार की शाम 5:30 बजे के आसपास की है. इसे भी पढ़ें-मेदिनीनगर">https://lagatar.in/medininagar-531-youth-got-employment-in-the-employment-fair/">मेदिनीनगर
: रोजगार मेले में 531 युवाओं को मिला रोजगार
: रोजगार मेले में 531 युवाओं को मिला रोजगार
Leave a Comment