Jamtara : जामताड़ा https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=301426&action=edit">
style="color: #ff0000;">(Jamtara)- गोविंदपुर-साहिबगंज हाईवे पर बेना रेलवे ओवर ब्रिज के समीप 2 मई को खाली तेल टैंकर और पोल्ट्री पिकअप वैन में सीधी टक्कर होने से दोनों के चालक बाल-बाल बच गए. सिर्फ टैंकर चालक को हल्की चोट लगी है. जोरदार टक्कर में पिकअप">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=301426&action=edit">पिकअप
वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटनास्थल जामताड़ा थाना क्षेत्र में है. दुर्घटना की खबर पाकर स्थानीय थाना प्रभारी रंजीत राम सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया. घायल टैंकर चालक को इलाज के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. टैंकर गोड्डा से धनबाद जा रहा जा रहा था. पोल्ट्री पिकअप वैन धनबाद से मालदह जा रहा था. रास्ते में ही दोनों में टक्कर हो गई. गनीमत रही कि टैंकर खाली थी. टैंकर में तेल भरा होने पर बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=300640&action=edit">यह
भी पढें : जामताड़ा : चौथे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 30 अप्रैल से शुरू [wpse_comments_template]
जामताड़ा : टैंकर व पिकअप वैन में सीधी टक्कर, बाल-बाल बचे चालक

Leave a Comment