Search

जामताड़ा में क्वार्ट्ज पत्थर के अवैध कारोबार का खुलासा, DMO ने मारा छापा

Jamtara: जामताड़ा में जिला खनन पदाधिकारी राजाराम प्रसाद ने छापेमारी कर क्वार्ट्ज पत्थर (सफेद पत्थर) के अवैध कारोबार का खुलासा किया. DMO ने गुरुवार को नारायणपुर थाना क्षेत्र के भागाबांध, कुरता और नारोडीह गांव में छापेमारी की.

250 टन अवैध क्वार्ट्ज पत्थर जब्त

जानकारी के अनुसार डीएमओ ने छापेमारी के दौरान 250 टन अवैध क्वार्ट्ज पत्थर जब्त किया. पदाधिकारी के लिखित शिकायत पर नारायणपुर थाना में अवैध क्वार्टज पत्थर को लेकर मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल दर्ज एफआईआर में किसी कारोबारी का नाम सामने नही आया है. वैसे मुव्वसिर, सपन, बिल्लू और अन्य माफिया का नाम क्वार्ट्ज पत्थर के अवैध कारोबार से जुड़ा रहा है. इनके द्वारा  डंपर से बंगाल और अन्य इलाकों में सफेद पत्थर भेजा जाता है. छापेमारी के बाद से इनमें हड़कंप मचा है. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/bjp-workers-sent-congratulatory-letters-on-completion-of-20-years-of-pm-modis-good-governance/">पीएम

मोदी के सुशासन के 20 वर्ष पूरे होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भेजा अभिनंदन पत्र
जिला खनन पदाधिकारी ने कहा कि कुरता के डुंगरीडीह टोला के उत्तर-पश्चिम में झाड़ियों में वाहन के आवागमन का चिन्ह देखा गया था. उस रास्ते पर अंदर जाने पर लगभग 200 टन क्वार्ट्ज खनिज रखा था. स्थल देखने से प्रतीत होता है कि उक्त स्थल पर आसपास के क्षेत्रों से खनन कर अवैध खनिज को छुपा कर रखा जाता है और चोरी-छिपे बेचा जाता है. पदाधिकारी ने बताया कि खनिज के बारे में डुंगरीडीह टोला में लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. इसी क्रम में भागाबांध के रांगाडीह टोला के पास निर्माणाधीन पावर ग्रिड के सामने लगभग 50 टन क्वार्ट्ज खनिज जमा किया हुआ मिला. उस जगह पर भी वाहन के आवागमन का चिन्ह देखा गया. वहां भी किसी ने इस बारे में कुछ नहीं बताया. इसे भी पढ़ें- अग्रसेन">https://lagatar.in/agrasen-jayanti-celebrations-ended-with-colorful-programs/">अग्रसेन

जयंती समारोह का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ समापन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp