Jamtara : यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 03633/03634 देवघर-सुल्तानगंज- डीएमयू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलेगी. यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल के सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी सुबल चंद्र मंडल ने दी. उन्होने कहा कि 12 अप्रैल को 03633 देवघर-सुल्तानगंज डीएमयू पैसेंजर शाम 4 बजे सुल्तानगंज के लिए रवाना होगी तथा रात्रि 10.5 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी. इस ट्रेन की नियमित परिचालन 13 अप्रैल से होगी. रविवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिनों तक यह ट्रेन चलेगी. 03634 सुल्तानगंज से देवघर के लिए सुबह 6.20 बजे रवाना होगी तथा 12.10 में देवघर पहुंचेगी. 03633 देवघर से दोपहर 3.15 में खुलेगी तथा रात्रि 8.10 में सुल्तानगंज पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव अकबरनगर, नाथनगर, भागलपुर, टिकनी, धौनी, बाराहाट, बांका, करझौसा और चांदन स्टेशनों में है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=284734&action=edit">यह
भी पढ़ें : जामताड़ा : साइबर ठगी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार [wpse_comments_template]
जामताड़ा : 12 अप्रैल से देवघर-सुल्तानगंज के बीच चलेगी डीएमयू पैसेंजर

Leave a Comment