Jamtara : कुंडहित थाना अंतर्गत डुगरुपाड़ा के समीप राजनगर-मुर्गाबनी मुख्य सड़क पर 23 दिसंबर की सुबह एक तीन पहिया वाहन पलट जाने से चालक गोविंद चक्रवर्ती (33) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक वर्द्धमान जिले के काकसा का रहने वाला था. वह राजनगर से वाहन में लोहे का ग्रील, पट्टी व अन्य सामान ला रहा था. इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. आनन-फानन में दुर्घटना की सूचना कुंडहित थाना को दी गई. खबर पाते ही एएसआई सत्यम सदलबल घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक समेत वाहन को कब्जे में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल भेजा गया है. हादसे की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन कुंडहित पहुंच चुके हैं. यह भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-bank-of-india-recovered-1-25-lakh-in-the-camp/">जामताड़ा
: शिविर में बैंक ऑफ इंडिया ने वसूले सवा लाख [wpse_comments_template]
जामताड़ा : तीन पहिया वाहन पलटने से चालक की मौत

Leave a Comment