Jamtara : समाहरणालय सभाकक्ष में डीसी फ़ैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. इस अवसर पर डीसी ने ईसीएल पाण्डेश्वर, ईसीएल नाला में अवैध खनन के लिए बने मुहाने को जल्द से जल्द भरने का निर्देश दिया. ईसीएल द्वारा अभी तक 53 गढ्ढे नहीं भरने पर डीसी ने नाराजगी जताई. कहा कि पुलिस का सहयोग रहता है. फिर भी कार्य में विलंब कर रहे हैं . उन्होनें सभी अधिकारी को समन्यवन बनाकर कार्य करने को कहा. अवैध रूप से कोयले का ढुलाई बैल गाड़ी, साइकिल, मोटर साइकिल से नहीं होने देने का निर्देश दिया.
तिरपाल से ढंक कर कोयला का ढुलाई करें : एसपी माइंस चितरा से रेलवे साइडिंग जामताड़ा लाने के लिए योग्य वाहनों का उपयोग, तिरपाल से ढंक कर कोयला का ढुलाई करने, रेडियम युक्त पट्टी, साथ ही जीपीएस लगाने का निर्देश महाप्रबंधक चितरा ईसीएल को दिया गया. डीसी ने डीटीओ को सभी गाड़ियों का फिटनेस चेक, रेडियम युक्त पट्टी लगवाने, गाड़ी नंबर जांच करने का निर्देश दिया. बैठक में एसपी दीपक कुमार सिन्हा, डीएफओ अजिंक्य देवीदास, एसी सुरेंद्र कुमार, डीटीओ अजय कुमार तिर्की, एसडीओ संजय पाण्डेय, ज़िला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार, एसडीपीओ नाला मनोज कुमार झा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
यह भी पढें : धनबाद जिले में 129 को कोरोना सहायता राशि