Search

जामताड़ा : अंगीठी के धुएं में दम घुटने से बुजुर्ग दंपति की मौत

Jamtara : जामताड़ा सदर थाना क्षेत्र के उदलबनी गांव में ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सोये बुज़ुर्ग दंपति की मौत हो गई. मृतक की पहचान 70 वर्षीय नंदलाल मंडल व कमली देवी के रूप में हुई. उनके पुत्र करमाटांड़ स्थित अपने घर पर रहते थे. बुजुर्ग दंपति अकेले उदलबनी स्थित घर में रहते थे. विगत मंगलवार 4 जनवरी की रात बुजुर्ग दंपति अंगीठी जलाकर घर में सोये थे. अंगीठी के धुएं में दम घुटने से दोनों की मौत हो गई. बुधवार 5 जनवरी के पूर्वाह्न 11 बजे तक बुजुर्ग दंपति बंद कमरे में पड़े रहे. इसके बाद पड़ोसियों ने उनके पुत्र को सूचना दी. पुलिस के पहुंचने के बाद शव को घर से बाहर निकाला गया. यह भी पढ़ें : दुमका">https://lagatar.in/dumka-nurses-sitting-on-dharna-in-cs-campus-for-outstanding-honorarium/">दुमका

: बकाया मानदेय के लिए सीएस कैम्पस में धरना पर बैठी नर्सें [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp