Jamtara : जामताड़ा (Jamtara)- पंचायत चुनाव के बाद जिला परिषद् अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख, उपप्रमुख व उपमुखिया का चुनाव होना है. निर्वाचित जनप्रतिनिधि वोटिंग कर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख और उपमुखिया का चुनाव करेंगे. चुनाव तिथियों की घोषणा भी की जा चुकी है. 16 जून को जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव होगा. प्रमुख, उपप्रमुख व उपमुखिया का चुनाव अलग-अलग तिथियों में निर्धारित है. चुनाव की तिथियां नजदीक आने के साथ ही खरीद-फरोख्त की संभावना प्रबल दिख रही है. राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को दावेदारों के पक्ष में वोटिंग करने के लिए मुंह मांगी रकम का प्रलोभन दिया जा रहा है. दूसरी तरफ वोटिंग से पूर्व जनप्रतिनिधियों की बैठक भी हो रही है. ऐसा ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मेझिया पंचायत से निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य लुखीमुनी सोरेन के अनुसार 12 जून को जामताड़ा प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों की गुपचुप बैठक हुई. उन्होंने इसकी लिखित शिकायत अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में की है. मामले की जांच की जिम्मेवारी अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी को सौंपा गया है. चर्चा है कि बैठक में पंचायत समिति सदस्यों को मतों की खरीद-फरोख्त के लिए 40-50 हजार रुपये का प्रलोभन दिया गया. वैसे जांच के बाद ही खुलासा होगा कि बैठक किस वजह से हुई? कुछ ऐसा ही खेल जिला परिषद् अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए होने वाले चुनाव के लिए खेला जा रहा है. अध्यक्ष पद की रेस में शामिल दीपिका बेसरा को कांग्रेस का समर्थन हासिल है. अंदर ही अंदर बीजेपी भी अध्यक्ष पद के लिए दांव खेलने की तैयारी में है. बीजेपी की पसंद राधारानी सोरेन है, जो फतेहपुर प्रखंड से जिला परिषद् सदस्य निर्वाचित हुई है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=331667&action=edit">यह
भी पढ़ें : जामताड़ा : कुर्मी जाति संवैधानिक अधिकारों से वंचित- सांसद [wpse_comments_template]
जामताड़ा : 16 जून को जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव

Leave a Comment