Jamtara : जिले में प्रतिदिन 45 से 50 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है परंतु वर्तमान समय में जिले को महज 15 से 30 मेगावाट बिजली ही आपूर्ति हो रही है. हालांकि कभी-कभी फुल लोड बिजली भी जिले को मिल रही हैं. इस माह 1 अक्टूबर के शाम लगभग 4:55 से 9:46 रात तक 45 की जगह 15 मेगावाट बिजली ही मिला था. वही 7 अक्टूबर को वाट 20 से 30 मेगावॉट कई घंटों तक दिया गया था. वहीं आठ अक्टूबर को 1:30 बजे दिन से 20 मेगावाट बिजली जिले को मिल रही है. इस कारण हर बिजली प्रशाखा अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली की कटौती कर रहा है. घंटों बिजली गुल रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को दिन में पेयजल एवं शाम में रोशनी की दिक्कत हो रही है.
इसे भी पढ़ें- प्रतीक की गलत हरकत पर फूटा सलमान का गुस्सा, वीकेंड का वार में लगायेंगे जमकर क्लास
जिले को आवश्यकता से आधी बिजली उपलब्ध हो रही
विद्युत कार्यपालक अभियंता इंद्रजीत हेंब्रम ने बताया कि जिले को आवश्यकता से आधी बिजली उपलब्ध हो रही है, जिस कारण जिले के सभी छः विद्युत उप केंद्रों को 2-2 घंटे की कटौती पर बिजली बाहाल किया जा रहा है. हर सब स्टेशनों को प्रतिदिन 16-18 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है. यह समस्या कई बिजली प्लांट में कोयले की कमी से उत्पन्न हुई है. उन क्षेत्रों में भी बिजली की आपूर्ति मैथन पावर प्लांटस से ही किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार बिजली की समस्या से एक हफ्ते के बाद ही छुटकारा मिल पायेगा.
इसे भी पढ़ें- धर्म परिवर्तन मामले में मौलाना की गिरफ्तारी के लिए गुजरात पुलिस ने गोड्डा में की छापेमारी
[wpse_comments_template]