Search

जामताड़ा : गंगासागर एक्सप्रेस ट्रेन से धराया फर्जी टीटीई

Jamtara: गंगासागर एक्सप्रेस 13186 डाउन ट्रेन के यात्रियों से जुर्माना वसूलने के आरोप में 30 जनवरी रविवार की रात करीब सवा एक बजे एक फर्जी टीटीई को गिरफ्तार किया गया है. उसने खुलासा किया कि वह मधुपुर के राजेश साव के कहने पर यात्रियों से पैसे की वसूली करता था. गिरफ्तार युवक की पहचान मिहिजाम हटिया रोड निवासी गौतम कुमार साव उर्फ विक्की के रूप में हुई. आरोप है कि 13168 डाउन गंगासागर एक्सप्रेस के कोच संख्या डी-2 में काशीटांड एवं जामताड़ा रेलवे स्टेशन के बीच यात्रियों से टिकट की जांच कर रहा था, जिसमें पांच युवक शामिल थे. रेल यात्रियों को संदेह हुआ तो उससे परिचय-पत्र की मांग कर दी. परिचय पत्र देखते ही रेलयात्रियों को संदेह हुआ कि टिकट की जांच कर रहा शख्स फर्जी है. यात्रियो ने उस शख्स की पिटाई कर दी और आरपीएफ के हवाले कर दिया. मधुपुर जीआरपी में फर्जी टीटीई व अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. आसनसोल रेल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त चंद्रमोहन मिश्रा ने कहा कि गंगासागर एक्सप्रेस ट्रेन में पांच लोगों के फर्जी टीटीई बनकर यात्रियों से अवैध रूप से जुर्माना वसूलने की सूचना मिली है. जानकारी मिलते ही आरपीएफ टीम ने गौतम कुमार साव नामक आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि अन्य चार लोग भाग गए. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-left-front-celebrated-betrayal-day-in-support-of-farmers/">धनबाद

: किसानों के समर्थन में वामपंथी मोर्चा ने मनाया विश्वासघात दिवस [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp