Search

जामताड़ा : मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों को दी विदाई

Jamtara : सेंट एंथोनी स्कूल में गुरुवार 17 मार्च को दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को विदाई दी गई. विद्यालय में समारोह का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन विद्यालय के मुख्य संरक्षक डीडी भंडारी व निदेशक डॉ चंचल भंडारी ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया. केक काटकर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए. नौवीं के विद्यार्थियों ने नाटक और ग्रुप डांस प्रस्तुत किया. विद्यालय के मुख्य संरक्षक तथा प्राचार्य डी के मंडल ने बच्चों को शुभकामनाएं दी. शिक्षक लारेब खान ने गीत प्रस्तुत किया. सत्र 2021- 22 में ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन के दौरान जिन शिक्षकों का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा था, उन्हें सर्टिफिकेट तथा पुरस्कार के साथ सम्मानित किया गया. कक्षा दसवीं के वर्ग शिक्षक एवं उप प्राचार्य अरूप कुमार यादव ने बच्चों को उपहार एवं शुभकामनाएं दी. मौके पर सेक्रेटरी विजन -ई अपर्णा भंडारी, शिक्षक निवास कुमार, लारेब खान, उत्पल मंडल, सुजीत शाह, वरुण कुमार, रोनीत विश्वास, संजय कुमार महतो, पिंकू कुमार, राजेंद्र रौथ, शोभना चंद्र, रिंकू घोष, बेबी सिंह, रजनी सिंह, तृषा दे आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-coal-laden-bike-mounted-on-honda-city-car/">धनबाद

: होंडा सिटी कार पर चढ़ी कोयला लदी बाइक [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp