Search

जामताड़ा : पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने इरफान अंसारी पर लगाया आरोप, कहा- इनके गुंडो ने दलित परिवार पर किया अत्याचार

Jamtara : दलित परिवार के साथ हुई मारपीट का मामला तुल पकड़ता जा रहा है. पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ से बयान बाजी की जा रही है. कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के बयान पर पलटवार करते हुए चंदनकियारी विधायक सह पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के गुंडो व गुर्गो ने चिरुडीह गांव के दलित परिवारों पर जुल्म ढाया है. जिन्हें इंसाफ दिलाने के लिए महामहिम राज्यपाल से मिला. जिस कारण जामताड़ा विधायक के संरक्षित गुंडो के अंदर बैचेनी है. वे अपने गुर्गो को बचाने के लिए एड़ी-चोटी एक कर रहे है. इसे भी पढ़ें - भारी">https://lagatar.in/alert-in-uttarakhand-due-to-heavy-rains-ganga-river-flowing-above-danger-mark-in-rishikesh/91655/">भारी

बारिश की वजह से उत्तराखंड में अलर्ट, ऋषिकेश में गंगा नदी खतरे के निशान से उपर बह रही

सीएम और गुरूजी में तो उन्हे राक्षस दिखते होंगे

उन्होने जामताड़ा विधायक को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि अगर अमर बाउरी का रंग और चेहरा में उन्हें गुंडे नजर आ रहे है,तो स्वभाविक है कि मुख्यमन्त्री हेमंत सोरेन और गुरुजी के चेहरे में उन्हें राक्षस दिखता होगा. अमर बाउरी ने कहा कि चिरुडीह गांव के दलित परिवार को मारा-पीटा और गांव से खदेड़ दिया. इतना ही नहीं उनके चूल्हे और बर्तन को तोड़ दिया गया. इसी तरह मझगांव में भी दलित पर जुल्म हुआ है. अमर बाउरी ने जामताड़ा विधायक को फर्जी डॉक्टर भी बता दिया. इसे भी पढ़ें -बिहार">https://lagatar.in/big-decision-of-bihar-board-failed-in-10th-and-12th-216063-candidates-passed-without-compartmental-examination/91653/">बिहार

बोर्ड का बड़ा फैसला, 10वीं और 12वीं में फेल 2,16,063 परीक्षार्थी बिना कंपार्टमेंटल परीक्षा के पास [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp