Uday Shankar Singh Jamtara : जामताड़ा साइबर थाना पुलिस ने 18 अगस्त की देर रात करमाटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कालाझरिया (मदनकट्टा) गांव में छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. जबकि पांच अपराधई पुलिस के चकमा देकर भागने में कामयाब हो गये. गिरफ़्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 17 मोबाइल, 33 सिम कार्ड, एक बैंक पासबुक सहित सात हजार रूपए नगद बरामद किये. साइबर अपराधियों को लेकर जिले के एसपी को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद डीएसपी साइबर के निर्देश पर साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार पंजिकार की अगुवाई में साइबर थाना की टीम ने दबिश देकर चारों अपराधियों को दबोचने में कामयाबी हासिल की. गिरफ्तार सभी चारो साइबर अपराधी पवन कुमार मंडल, सूरज कुमार मंडल, निवेश कुमार मंडल और प्रिंस मंडल देवघर जिला के करौ थाना क्षेत्र के जगाडीह गांव के रहने वाले हैं. पुलिस इन सभी को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजने की तैयारी में है. पुलिस की माने तो गिरफ़्तार युवकों ने बताया कि वो लोगों को केवाईसी अपडेट, बिजली बिल जमा ना करने और बिजली कनेक्शन काट देने का मैसेज भेजकर ठगी करते थे. पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान पांच अपराधी भागने में सफल रहे. इनमें सिकन्दर मंडल, भागीरथ मंडल और रोहित मंडल देवघर ज़िले के करौं थाना क्षेत्र के जगाडीह गांव के रहने वाले हैं. जबकि दो अन्य आरोपी सन्नी उर्फ सनी देओल मंडल और कार्तिक मंडल जामताड़ा ज़िले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के झिलुआ गांव के रहने वाले हैं. इन सभी के विरुद्ध जामताड़ा साइबर अपराध थाना कांड संख्या 45/22 धारा 414/419/420/467/468/471/ 120(बी) भादवि एवं 66(बी) (सी) (डी) आईटी एक्ट के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है. यह">https://lagatar.in/jamtara-modi-government-at-the-center-is-disobeying-promises-to-the-public-furqan-ansari/">यह
भी पढ़ें : जामताड़ा : केंद्र की मोदी सरकार जनता से कर रही वादाखिलाफी- फुरकान अंसारी [wpse_comments_template]
जामताड़ा : चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, पांच चकमा देकर हुए फ़रार

Leave a Comment