Search

जामताड़ा : 9 लाख की साइबर ठगी मामले में चार साइबर अपराधी गिरफ्तार

तेलंगाना पुलिस ने नावाडीह गांव से चारों को पकड़ा

Jamtara : साइबर अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार जारी पुलिसिया मुहिम में एक के बाद एक सफलता मिल रही है. 26 अगस्त की देर शाम को तेलंगाना पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव से चार शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. नावाडीह गांव निवासी हजरत अंसारी,  मोहम्मद अंसारी, इस्लाम अंसारी व तनवीर आलम के विरूद्ध राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस थाना तेलांगना में मामला दर्ज है. आरोप है कि राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कार्यरत सॉफ्टवेयर इंजीनियर अनिल कुमार को फोन कर एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद होने की बात कहकर ठगी की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद पीड़ित के खाता से नौ लाख रूपए की अवैध निकासी कर ली गई. इस संबंध में तेलंगाना साइबर थाना पुलिस इंस्पेक्टर पी राघवेंद्र ने बताया कि राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कार्यरत सॉफ्टवेयर इंजीनियर अनिल कुमार को एसबीआई क्रेडिट कार्ड का अधिकारी बनकर फोन किया और उसके खाते की डिटेल लेकर ₹900000 की अवैध निकासी कर ली. इस संदर्भ में पीड़ित की ओर से राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट तेलंगाना पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया गया था. अनुसंधान के क्रम में पीड़ित को फोन किए गए मोबाइल का लोकेशन जामताड़ा जिला का कर्माटांड़ मिला. जिसके आधार पर तेलंगाना की पुलिस यहां छपैमरी करने पहुंची है. यह">https://lagatar.in/sahibganj-dahu-yadavs-brother-sunil-yadav-arrested-in-mining-scam/">यह

भी पढ़ें: साहिबगंज : खनन घोटाले में दाहू यादव का भाई सुनील यादव गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp