Search

जामताड़ा : चार नकाबपोश अपराधियों ने किया बच्चे का अपहरण

Jamtara: करमाटांड़ थाना क्षेत्र के पारटोल गांव से 11 वर्षीय मासूम का अपहरण हो गया है. करीब चार की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने अपहरण की घटना को अंजाम दिया है. ये सभी खिड़की से कमरे के अंदर दाखिल हो गए थे. अपहृत काजू मंडल उर्फ करण मंडल गांव के ही सरकारी विद्यालय में पांचवी कक्षा का छात्र है. बच्चे की दिव्यांग मां सोनिया देवी व पिता जयनारायण मंडल का रो-रो कर बुरा हाल है. अपहर्ताओं ने नगद 12 हजार रुपए व जेवरात भी लूट लिया है. बैंक पासबुक व एटीएम कार्ड भी ले गए हैं . अपहृत बच्चे के पिता जयनारायण मंडल मजदूरी करते हैं . इधर एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज ने लगातार से कहा कि अपहर्ताओं के चंगुल से बच्चे की सकुशल रिहाई के लिए प्रयास जारी है .उन्होंने कहा कि अपहरण की वजह का पता नहीं लग पा रहा है. यह भी पढें : डीसी">https://lagatar.in/dhanbad-sdos-do-not-listen-to-dc/">डीसी

की नहीं सुनते हैं एसडीओ ?   [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp