Search

जामताड़ा : 8 मई से चलेगी हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल ट्रेन

Jamtara : जामताड़ा (Jamtara)- पूर्व रेलवे ने हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह ट्रेन 8 से 26 मई तक प्रत्येक रविवार को रात के 12.5 बजे हावड़ा से खुलेगी. आसनसोल, चित्तरंजन और जसीडीह होकर दूसरे दिन दोपहर 2.15 में रक्सौल पहुंचेगी. हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन का नंबर 03043 है. आसनसोल से यह ट्रेन सुबह 3 बजकर 20 मिनट में प्रस्थान करेगी. यह जानकारी आसनसोल">https://www.jagran.com/west-bengal/bardhaman-asansol-railway-division-22303581.html">आसनसोल

रेल मंडल के पीआरओ सुबल चंद्र मंडल ने दी. रक्सौल से 03044 समर स्पेशल दोपहर 3.45 में खुलेगी. अगले दिन सुबह 6.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. आसनसोल से रात्रि 2.50 में प्रस्थान करेगी. गर्मी के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए इसका परिचालन किया जाएगा. ट्रेन में सामान्य श्रेणी, शयनयान और वातानुकूलित डिब्बे होंगे. यह ट्रेन आसनसोल, दुर्गापुर, चित्तरंजन, मधुपुर और अन्य स्टेशनों पर रुकेगी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=300640&action=edit">यह

भी पढ़ें : जामताड़ा : चौथे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 30 अप्रैल से शुरू [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp