Search

जामताड़ा : ट्रक से जब्त लाखों रुपये की जांच व्यय कोषांग करेगा

Jamtara : जामताड़ा  https://hindi.news18.com/news/jharkhand/jamtara-breaking-news-jamtara-cyber-police-arrests-11-cyber-criminals-11-mobile-27-sim-card-recovered-nodmk3-3754031.html">

style="color: #ff0000;">(Jamtara)
- करमाटांड़ थाना क्षेत्र के र्दुदुलई मोड़ पर विगत दिनों जांच अभियान के दौरान एक ट्रक के केबिन से 12 लाख 40 हजार रुपये नगद बरामद हुए थे. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी गुलजार अंजुम के निर्देश पर जब्त रकम की जांच व्यय कोषांग करेगा. पंचायत">https://www.jagran.com/jharkhand/jamtara-prohibitory-orders-implemented-in-three-blocks-regarding-nomination-of-panchayat-elections-22670946.html">पंचायत

चुनाव के मद्देनजर जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है. चुनाव को प्रभावित करने वाले गतिविधियों की रोकथाम के लिए जांच अभियान चलाया जा रहा है. ट्रक संख्या डब्लूबी 67 सी 0363 के केबिन से रुपये जब्त किए गए थे. एक प्लास्टिक बैग में रुपयों को रखा गया था. ट्रक चालक ने पुलिस को बयान दिया कि 3 अप्रैल को वह पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा स्थित मां शाकंभरी ऑयल इंडस्ट्रीज से 570 टिन रिफाइंड ऑयल लेकर देवघर  गया. देवघर के व्यवसायी ने रिफाइंड के दाम 13 लाख 16 हजार 700 रुपये चालक को नगद दिए. ईद की छुट्टी होने के कारण व्यवसाई ने बैंक में रुपया जमा नहीं किया. चालक यह रकम बांकुड़ा स्थित मां शाकंभरी ऑयल इंडस्ट्रीज के मालिक को देता. देवघर से खाली ट्रक लेकर लौटते समय पकड़ा गया. चालक ने पुलिस के समक्ष रिफाइंड का सबूत भी पेश किया. रकम से संबंधित कागजात चालक के पास नहीं है. पुलिस बैंक से रकम निकासी के कागजात मांग रही है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=302803&action=edit">यह

भी पढ़ें : जामताड़ा : 8 मई से चलेगी हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल ट्रेन [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp