Search

जामताड़ा: गोविंदपुर-साहेबगंज स्टेट हाईवे पर सड़क हादसे में आईआरबी जवान की मौत

Jamtara: जामताड़ा से बाइक पर अपने परिवार को लेकर जा रहे आईआरबी के जवान की शनिवार को गोविंदपुर-साहेबगंज स्टेट हाईवे पर सड़क हादसे में मौत हो गई. मृतक की पहचान देवघर जिला के करौं थाना क्षेत्रन्तर्गत भालगढ़ा गांव के रहने वाले अजय कुमार झा के रूप में हुई है. पत्नी और बच्चा गंभीर रूप से घायल है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से पीएमसीएच धनबाद रेफर किया गया. इसे भी देखें- गोविंदपुर-साहेबगंज स्टेट हाइवे सड़क पर फतेहपुर थाना क्षेत्र के मुरीडीह गांव के समीप अनियंत्रित मालवाहक गाड़ी (डब्लू बी 38 डी 5802) ने बाइक (जेएच 04पी-8797) में टक्कर मार दी. इससे बाइक पर सवार आईआरबी जवान अजय झा सहित उनकी पत्नी रिंक्की देवी तथा दो साल का मासूम बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गया. जल्द ही उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने आईआरबी जवान को मृत धोषित कर दिया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. इधर मालवाहक गाड़ी के चालक प्रमोद महतो को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है, जो मिहिजाम का रहने वाला है. मालवाहक गाड़ी दुमका से जामताड़ा की ओर जा रहा थी. इसे भी पढ़ें-जामताड़ा:">https://lagatar.in/jamtara-one-truck-loaded-with-coal-from-sugapahadi-seized-two-arrested/17916/">जामताड़ा:

सुग्गापहाड़ी से कोयला लदा एक ट्रक जब्त, दो गिरफ्तार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp