Jamtara: झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से जेबीसी प्लस टू विद्यालय को सीबीएसई से संबद्धता दिलाने की मंजूरी दी गई है. जेबीसी प्लस टू विद्यालय की ओर से दस्तावेज ऑनलाइन जमा कर दिया गया है. हालांकि राज्य सरकार ने सीबीएसई से मान्यता दिलाने के लिए 80 विद्यालयों का चयन किया गया है. पहले चरण में प्रत्येक जिले से एक विद्यालय को सीबीएसई से मान्यता दिलाने की प्रक्रिया शुरू की गई है. दूसरे चरण में जामताड़ा के दो अन्य विद्यालयों को मान्यता दिलाई जाएगी,जिसमें बालिका उच्च विद्यालय जामताड़ा और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय शामिल है, जहां अंग्रेजी व हिन्दी माध्यम से पढ़ाई होगी. निजी विद्यालय की तरह यहां भी सारी सुविधाएं विकसित की जाएंगी. ये विद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए जाने जाएंगे. फिलहाल जेबीसी प्लस टू के पुराने हॉस्टल के जर्जर भवन को तोड़कर नए सिरे से निर्माण किया जा रहा है. विद्यालय में तीन नाइट गार्ड और एक सफाईकर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई. बता दें कि 1902 में स्थापित यह विद्यालय कभी संथाल परगना प्रमंडल में अव्वल स्थान रखता था. कालांतर में स्कूल के परिवेश में गिरावट आई. अब एक बार पुन: स्कूल की प्रतिष्ठा को हासिल करने के लिए ताना-बाना बुना जा रहा है.
स्कूल में है शिक्षकों का टोटा
जेबीसी प्लस टू विद्यालय में लगभग दो हजार छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, जिसमें कक्षा छह से बारहवीं की पढ़ाई होती है. वही विद्यालय में विषयवार शिक्षकों के 23 पद सृजित हैं, जबकि प्लस टू के लिए 11 पद सृजित है. इस प्रकार नियमानुसार विद्यालय में कुल 34 शिक्षकों का पदस्थापन होना चाहिए. परंतु वर्तमान में 13 शिक्षक पदस्थापित हैं. विद्यालय में शिक्षकों की घोर कमी है.
[caption id="attachment_236811" align="aligncenter" width="300"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/pracharya-300x224.jpeg"
alt="" width="300" height="224" />
प्राचार्य सुशील मरांडी[/caption]
क्या कहते हैं विद्यालय के प्राचार्य
प्राचार्य सुशील मरांडी ने बताया कि मुख्यमंत्री का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसके तहत प्रत्येक जिले के एक-एक सरकारी विद्यालय को सीबीएसई से मान्यता दिलाने की कवायद आरंभ हुई है. उन्होंने कहा कि 05 फरवरी को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक के साथ बैठक हुई थी,जिन्होने सीबीएसई से मान्यता के लिए ऑनलाइन आवश्यक दस्तावेज जमा करने का निर्देश दिया है. यह भी पढ़ें :
धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-nirsa-in-second-place-in-paddy-procurement/">धनबाद : धान अधिप्राप्ति में निरसा दूसरे स्थान पर [wpse_comments_template]
Leave a Comment