Search

जामताड़ा  : स्लिंगशॉट राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झारखंड को मिले एक स्वर्ण व दो रजत पदक

Jamtara  : स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ इंडियन और स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ गोवा के संयुक्त तत्वावधान में विगत 10 एवं 11 मार्च को गोवा में छठीं राष्ट्रीय स्लिंगशॉट प्रतियोगिता हुई,. जिसमें झारखंड से तीनों खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. प्रतियोगिता में अपने-अपने आयु वर्ग में तीनों खिलाड़ीयों ने पदक झटके. दुमका के सैमसंन सागर टुडु स्वर्ण पदक प्राप्त करने में सफल रहे, जबकि जामताड़ा के सूरज कुमार पासवान और गोड्डा के अर्पण राज मरांडी ने अपने-अपने वर्ग में रजत पदक प्राप्त किये. जामताड़ा स्टेशन पर गोवा से स्लिंगशॉट प्रतियोगिता जीतकर वापस लौटे खिलाड़ियों का गर्मजोशी स्वागत किया गया. सभी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर पदक प्राप्त कर झारखंड राज्य को गौरवान्वित किया है. स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अधिकारियों एवं सदस्यों ने  खिलाड़ियों के जामताड़ा पहुंचने पर फूल – माला, अबीर-गुलाल से भव्य स्वागत किया. मिठाइयां खिलाकर एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव दीपक दुबे ने कहा कि "गुलेल" खेल को झारखंड राज्य में बढ़ावा देने के लिए झारखंड के विभिन्न जिलों से संपर्क स्थापित कर रहे हैं. मौके पर नितेश सेन, अजय पांडे , राहुल सिंह, विपिन दुबे, भास्कर चांद , संजीव सेन, रविंद्र सुमन , अरुण पंडित, बापी दत्ता , परिणीता सिंह एवं रूपम सेन मौजूद थे. यह भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/female-passenger-misbehaved-in-a-bus-going-to-jamtara-angry-villagers-created-ruckus/">जामताड़ा

जा रही बस में महिला यात्री से दुर्व्यवहार, गुस्‍साए ग्रामीणों ने किया हंगामा [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp