alt="" width="720" height="611" /> इसे भी पढ़ें-पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistan-zindabad-slogan-case-police-said-the-whole-matter-will-be-investigated/">पाकिस्तान
जिंदाबाद नारा मामला: पुलिस ने कहा पूरे मामले की होगी जांच जेएमएम जामताड़ा ने लिखा है, “जनविरोधी अग्निपथ योजना के विरोध में उठे जनसैलाब के आक्रोश से बचाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी है, ताकि ये जनता के ग़ुस्से का शिकार न बन जाएं. भाजपा नेता काम ऐसा करेंगे, तो उन्हें जनता का आक्रोश तो झेलना ही पड़ेगा. खैर घर पर रहें”. इसे भी पढ़ें-मांडर">https://lagatar.in/owaisis-meeting-in-mandar-said-give-your-vote-to-get-justice-for-two-youths/">मांडर
में ओवैसी की सभा, बोले- “दो युवकों को इंसाफ दिलाने के लिए दें अपना वोट” बता दें कि सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार के लाये अग्निपथ योजना के खिलाफ बेरोजगारों का आक्रोश अब हिंसक होता जा रहा है. उग्र बेरोजगारों ने बीते गुरुवार बिहार के नवादा जिले में भाजपा कार्यालय को जला दिया था. युवाओं ने कार्यालय में बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की थी. वारिसलीगंज की भाजपा विधायक अरुणा देवी भी इससे नहीं बचीं. उनके वाहनों पर उग्र युवकों ने हमला कर दिया. इस हमले में विधायक की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी. [wpse_comments_template]

Leave a Comment