Olympic : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने इतिहास रचा, जर्मनी को 5-4 से मात दी, कांस्य पदक जीता
मुकुट, श्रृंगार के सामान समेत लाखों की हुई चोरी
मंदिर कमेटी के सदस्य प्रणय सिंह ने घटना को लेकर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. और जल्द से जल्द चोरी के सामान के साथ अपराधियों को पकड़ने की गुहार लगायी है. प्रणय सिंह ने बताया कि अपराधियों ने मंदिर की दान पेटी भी तोड़कर नगद रूपये लेकर फरार हो गये है. इसके अलावा मां काली की चांदी की मुकुट, श्रृंगार के सामान, पीतल की बर्तन, लाउडस्पीकर सिस्टम की मशीन ले उड़े है. इसे भी पढ़ें - साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-no-clue-of-kidnapped-woman-found-even-after-4-days-police-raiding/124486/">साहिबगंज: 4 दिन बाद भी अपह्त महिला का नहीं मिला सुराग, पुलिस कर रही छापेमारी
पुलिस मामले की जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलने के बाद एएसआई भूपेन्द्र सिंह मंदिर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गये है. एएसआई ने बताया कि अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जायेगा. मंदिर में हुई चोरी के बाद लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों ने बताया कि तीन साल पूर्व भी जामताड़ा शहर स्थित रानी सती मंदिर में लाखों की डकैती हुई थी. जिसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. इसके अलावा भी जिले में रक्षाकाली मंदिर जामताड़ा, न्यू टाउन दूर्गा मंदिर,राधा कृष्ण मंदिर समेत कई अन्य धार्मिक स्थल में चोरी की घटना हुई है. और पुलिस चोरों को पकड़ने में असफल रही है. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diaryaugust-5seva-sadan-matter-heated-upremdesivir-black-marketingsit-did-caseramlalas-darshan-from-2023stay-alert-from-these-girls/124409/">सुबहकी न्यूज डायरी|5 अगस्त|सेवा सदन मामला गरमाया|रेमडेसिविर कालाबाजारी:SIT ने किया केस|2023 से रामलला के दर्शन|इन युवतियों से रहें अलर्ट|अन्य खबरें व कई वीडियो| [wpse_comments_template]
Leave a Comment