Jamtara : नाला थाना क्षेत्र के हथियापाथर गांव की विवाहिता सरिता राउत (34) को जहर खिलाकर मारने का आरोप उसके देवर पर लगा है. इस संबंध में मृतिका के पिता किशन राउत गांव बेहरण, थाना देवीपुर, जिला देवघर ने नाला थाना में आवेदन दिया है. आवेदन के अनुसार मृतक की शादी लगभग 14 वर्ष पूर्व नाला थाना क्षेत्र के हथियापाथर गांव के कालीपद राउत के साथ हुई थी. मामला दर्ज : पति-पत्नी दोनों का दाम्पत्य जीवन ठीक-ठाक चल रहा था. बताया गया कि देवर दीपक राउत कुछ महीनों से उनके साथ अश्लील हरकत एवं गलत व्यवहार करते थे. आवेदन के अनुसार इसकी जानकारी मृतक की दोनों गोतनी रेखा राउत एवं बनलता राउत को थी. आवेदन में मृतिका के देवर दीपक राउत, गोतनी रेखा राउत एवं बनलता राउत पर साजिश कर जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. बता दें कि सोमवार को मृतिका की तबियत घर में बिगड़ गई थी. आनन फानन में घर के सदस्यों ने उसे सीएचसी नाला लाया. जहां चिकित्सक डॉ नदियानंद मंडल ने उसे मृत घोषित कर दिया था. थाना प्रभारी अजित कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया. आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. यह भी पढें : नक्सली">https://lagatar.in/giridih-two-suspects-in-police-custody-on-suspicion-of-being-naxalite/">नक्सली
होने की आशंका पर दो संदिग्ध पुलिस हिरासत में [wpse_comments_template]
जामताड़ा : विवाहिता को जहर देकर मार डाला, देवर पर आरोप

Leave a Comment