Jamtara: मिहिजाम थाना क्षेत्रन्तर्गत अंबेदकर नगर के रहने वाले एक युवक की चित्तरंजन स्थित कस्तुरबा गांधी अस्पताल के समीप अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान मिहिजाम थाना क्षेत्र के अंबेडकर निवासी राहुल राम के रुप में हुई है. युवक की हत्या अज्ञात बदमाशों ने रविवार की रात लगभग 9:00 बजे कर दी. हालांकि चितरंजन पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.
इसे भी देखें-
बताया जाता है कि मृतक राहुल राम अपने किसी मित्र से मिलने के लिए चितरंजन इलाके के हॉस्पिटल कॉलोनी में आया था. इसी बीच किसी ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. मृतक के पिता राजेश राम के अनुसार उसके बेटे के साथ किसी के दुश्मनी नहीं थी. किस हालात में उसकी हत्या हुई है, यह पता नहीं है. मामले में चितरंजन पुलिस छानबीन में जुटी है.
इसे भी पढ़ें-जामताड़ा: गोविंदपुर साहिबगंज हाईवे पर दो बाइक की आमने-सामने भिडंत, तीन घायल