Search

जामताड़ा : सड़क दुर्घटना में नारायणपुर सीओ जख्मी

बोकारो : जामताड़ा जिले के नारायणपुर अंचल के सीओ सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल बोकारो में भर्ती कराया गया. खबर है कि उन्हें गम्भीर चोंटें आयी हैं, लेकिन, वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं . कई अंचलों के पदाधिकारी व कई वरीय अधिकारी  सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं .  नारायणपुर सीओ प्रदीप कुमार महतो आल्टो गाड़ी से रांची से बोकारो आ रहे थे. अज्ञात वाहन ने गाड़ी को टक्कर मार दी. जिसके बाद गाड़ी पलट गई. वे  स्वयं गाड़ी ड्राइव कर रहे थे. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/naxalite-prashant-bose-sheela-marandi-and-others-sent-under-tight-security-to-hotwar-jail/">

नक्सली प्रशांत बोस, शीला मरांडी व अन्य को कड़ी सुरक्षा में भेजा गया होटवार जेल 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp