Search

जामताड़ा : नौ जनवरी तक चलेगा राष्ट्रीय यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम

Jamtara :  यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सोमवार को सीएस डॉ. एसके मिश्रा, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. डीसी मुंशी ने प्रेस वार्ता की. इस क्रम में सीएस ने कहा कि जिले भर में तीन से नौ जनवरी तक राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके लिए जागरूकता रथ भी रवाना किया गया. जो जिले भर में लोगों को टीबी के प्रति जागरूक करने का कार्य करेगें. कहा गया कि पिछले अप्रैल 2020 से नवंबर 2021 तक जिले भर में 2511 मरीजों की बलगम जांच की गयी. जिसमें पॉजिटिव पाये गये मरीजों की संख्या 332 है. जिनमें से 546 मरीजों को उपचार किया जा रहा है तथा 338 मरीज टीबी से मुक्त हो गये हैं. इसे भी पढ़ें-पलामू">https://lagatar.in/two-out-of-26-corona-patients-in-palamu-became-healthy/">पलामू

में 26 कोरोना मरीजों में दो हुए स्वस्थ

स्कीम के तहत 750 रूपये भी दिये जाते हैं

सीएस ने बताया कि सभी यक्ष्मा मरीजों को दवा चलने तक पांच सौ रूपये प्रतिमाह पौष्टिक आहार के लिए दिया जाता है. एक बार में ट्राइबल स्कीम के तहत 750 रूपये भी दिये जाते हैं. बताया कि टीबी मरीजों को जागरूक होने की आवश्यकता है. जिले के आठ स्थानों में बलगम जांच की जाती है. वहीं यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. डीसी मुंशी ने भी कई जानकारी दी. मौके पर जिला कार्यक्रम समन्वयक गौरव कुमार अकेला, डीपीपीएम संजीत कुमार पाल, हेनादद अहमद, डीपीसी तरूण कुमार नंदी सहित अन्य थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp