Search

जामताड़ा : नए डीईओ गोपाल कृष्ण ने पदभार किया ग्रहण

Jamtara : जिला शिक्षा कार्यालय में 5 अगस्त को नए जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) डॉ. गोपाल कृष्ण झा ने पदभार ग्रहण किया. मौके पर निवर्तमान डीईओ अभय कुमार के अलावा शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे. नए डीईओ का जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक कुमार राम ने गर्मजोशी से स्वागत किया. पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ. झा ने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया. उन्होंने कहा कि जिले की शिक्षा व्यवस्था में सुधार उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए रचनात्मक पहल की जाएगी. इसके लिए विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य से बातचीत होगी. कम संसाधनों में बेहतर शिक्षा देने की हरसंभव कोशिश की जाएगी. नए डीईओ इससे पूर्व धनबाद जिले के गोविंदपुर स्थित प्रतिष्ठित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में प्राचार्य के पद पर कार्यरत थे. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने संस्थान का कायाकल्प कर दिया. धनबाद के शिक्षा जगत में इनकी खूब चर्चा हुई. शिक्षा विभाग से हटकर वे भारतीय दर्शन और संस्कृत साहित्य के मर्मज्ञ हैं. भारतीय संस्कृति का उन्हें एनसाइक्लोपीडिया कहा जाता है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=379477&action=edit">यह

भी पढ़ें : जामताड़ा : चमेली देवी ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp