Search

जामताड़ाः नाले में मिला नवजात, CWC ने बचाई जान, धनबाद में चल रहा इलाज

Jamtara/Dhanbad : जामताड़ा में इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. वहां एक दिन की नवजात शिशु नाले में पड़ मिला. चाइल्ड वेलफेयर कम्टी (CWC) की टीम ने बच्चे को सुरक्षित निकालकर इलाज के लिए धनबाद के SNMMCH  भेजा. वर्तमान में नवजात का इलाज अस्पताल की पीडियाट्रिक यूनिट में में चल रहा है.


CWC कॉर्डिनेटर अस्मिता कुमारी ने बताया कि जामताड़ा चाइल्ड हेल्पलाइन के कॉर्डिनेटर से सूचना मिली थी कि नाले में एक नवजात पड़ा है. सूचना मिलते ही टीम ने तत्परता दिखाई और बच्चे को रेस्क्यू कर धनबाद अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों की जांच में पाया गया कि नवजात के दोनों हाथों में फ्रैक्चर है. फिलहाल इलाज जारी है और हालत स्थिर बताई जा रही है. इलाज पूरा होने के बाद बच्चे को जामताड़ा चाइल्ड डोनेशन सेंटर में रखा जाएगा.


उन्होंने कहा कि यह बेहद संवेदनशील मामला है. लाखों परिवार बच्चे के लिए तरसते हैं लेकिन कुछ लोग अपने ही नवजात को निर्दयता से फेंक देते हैं. उन्होंने अपील की कि अगर किसी के पास अनचाहा बच्चा है और वे उसे पालने में सक्षम नहीं हैं तो ऐसे लोग सीधे चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें ताकि बच्चे की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. उन्होंने कहा इस घटना ने समाज को झकझोर दिया है और जागरूकता की गंभीर जरूरत को उजागर किया है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp