Search

जामताड़ा : पंचायत चुनाव में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं- डीसी

Jamtara : समाहरणालय सभागार में गुरुवार 14 अप्रैल को डीसी फैज  अक अहमद मुमताज ने पंचायत चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने 13 कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों, प्रभारी पदाधिकारियों एवं सहयोगी पदाधिकारियों के साथ चुनाव से जुडे विभिन्न विषयों पर चर्चा की. डीसी ने कहा कि द्वितीय चरण मतदान का नामांकन 21 अप्रैल से शुरू होगा. मतदान की तारीख 19 मई है. चतुर्थ चरण मतदान का नामांकन 30 अप्रैल से शुरू होगा. मतदान की तारीख 27 मई है. डीसी ने कहा कि पंचायत चुनाव में किसी स्तर की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने दायित्व कुशलतापूर्वक निर्वहन करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने निर्वाचन पदाधिकारी को राज्य निर्वाचन आयोग से जारी हैंडबुक का पूरी तरह अनुपालन करने एवं सभी निर्वाचन पदाधिकारी को हैंडबुक का बारीकी से अध्ययन करने का निर्देश दिया. सभी प्रखंडों में हेल्प डेस्क की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया. सभी निर्वाचन पदाधिकारियों को साइन बोर्ड लगाने एवं  आरओ/एआरओ को 11 बजे पूर्वाहन से 3 बजे अपराह्न तक कार्यालय में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया. चुनाव में बाधा डालने वाले उपद्रवी तत्वों की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का भी निर्देश दिया गया. जिले में दो चरणों (द्वितीय एवं चतुर्थ) में चुनाव संपन्न होंगे. जिले में कुल 521229 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

जिले में कुल 521229 मतदाता

द्वितीय चरण में नारायणपुर के 326, करमाटांड़ के 231 एवं फतेहपुर के 181 केंद्रों को मिलाकर कुल 738 मतदान केंद्रों पर 260372 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें. जिसमें 134867 पुरुष एवं 125505 महिला मतदाता शामिल हैं. वहीं चौथे चरण में जामताड़ा के 273, नाला के 269 एवं कुंडहित के 169 केंद्रों को मिलाकर कुल 711 मतदान केंद्रों पर कुल 260857 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें. जिसमें 134450 पुरुष एवं 126407 महिला मतदाता शामिल हैं. पंचायत चुनाव में जिला परिषद् सदस्यों के 14 पदों, पंचायत समिति सदस्यों के 145, मुखिया के 118 पदों और ग्राम पंचायत सदस्यों के 1449 पदों पर चुनाव होंगे. मौके पर एसपी मनोज स्वर्गियारी, डीएफओ बनकर अजिंक्य देवीदास, डीडीसी अनिलसन लकड़ा, परियोजना निदेशक अभिषेक श्रीवास्तव, निदेशक डीआरडीए जावेद अनवर इदरीसी, एसडीओ संजय पांडेय, डीएसओ प्रधान मांझी, डीटीओ अजय तिर्की, जिला संख्यिकी पदाधिकारी पंकज कुमार तिवारी, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी दीपक राम, जिला कृषि पदाधिकारी सबन गुड़िया, डीआईओ अभय परासर, डीएसडब्लूओ सविता कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=289383&action=edit">यह

भी पढ़ें : जामताड़ा : हिंसा व नफरत भरे माहौल में भगवान महावीर की शिक्षा प्रासंगिक- डॉ. इरफान   [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp