Search

जामताड़ा : चौथे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 30 अप्रैल से शुरू

Jamtara : जामताड़ा  (https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=299990&action=edit">(

style="color: #ff0000;">jamtara)
- पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 30 अप्रैल से शुरू हो गई. जामताड़ा, नाला व कुंडहित प्रखंड के उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ पर्चा दाखिल करने पहुंचे थे. 6 मई तक नामांकन की अंतिम तारीख है. नामांकन तिथि सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित है. 7 से 9 मई तक नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी. 10 एवं 11 मई सुबह के 11  बजे से दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिया जा सकेगा. 12 मई को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे. 27 मई को वोट डाले जाएंगे. मतगणना 31 मई को नर्सिंग कॉलेज दुलाडीह में प्रातः 8 बजे से होगी. मुखिया पद के उम्मीदवारों के लिए नामांकन केंद्र अंचल कार्यालय में बनाया गया है. पहले दिन सुपायडीह पंचायत के पाकडीह वार्ड संख्या 14 से असीमा खातून ने निर्वाची पदाधिकारी मोहम्मद जहीर आलम के समक्ष पर्चा दाखिल किया. मुखिया पद के अन्य उम्मीदनवारों ने भी नामांकन किया. चौथे चरण में कुल 711 मतदान केंद्रों का गठन किया है. जिसमें 249 संवेदनशील एवं 206 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र है. कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 60 हजार 857 है, जिसमें 1 लाख 34 हजार 450 पुरूष एवं 1 लाख 26 हजार 407 महिला मतदाता हैं. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=296830&action=edit">यह

भी पढ़ें : जामताड़ा : स्‍पीकर ने ऊर्जा सचिव से की बात, जिले को 35 मेगावट बिजली देने का निर्देश [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp