Jamtara : जिले के डेढ़ लाख कार्डधारियों को मार्च महीने में खाद्यान्न नहीं वितरण किए जाने का मामला विभागीय पेंच में उलझकर रह गया है. राशन नहीं मिलने से कार्डधारी पेरशान हैं. इसे लेकर जिला फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन शाखा जामताड़ा ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रधान मांझी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मोहन भैया ने कहा कि डोर स्टेप डिलिवरी संवेदक ने अप्रैल के पहले सप्ताह में एसएफसी गोदाम से खाद्यान्न उठाव कर पीडीएस दुकानदारों को सौंप दिया. पीडीएस दुकानदारों को खाद्यान्न का आवंटन मार्च महीने का किया गया है. पीडीएस दुकानों में खाद्यान्न उपलब्ध है लेकिन वितरण नहीं किया जा रहा है. विभागीय निर्देशानुसार खाद्यान्न का आवंटन जिस महीने की है, उसी महीने में वितरण किया जाना है. विभागीय पेंच का खामियाजा कार्डधारी लाभुकों को भुगतना पड़ रहा है. करीब डेढ़ लाख कार्डधारी विभागीय पेंच की वजह से खाद्यान्न पाने से वंचित हैं. पीडीएस दुकानदारों ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से अविलंब एनआईसी रांची से संपर्क कर विभागीय पेंच दूर करने की मांग की है. वहीं जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि मार्च महीने में एफसीआई ने एसफसी के खाद्यान्न देने में देरी की. इस वजह से पीडीएस दुकानदारों को खाद्यान्न विलंब से मिली. विभाग को मामले से अवगत करा दिया गया है. जल्द खाद्यान्न का वितरण शुरू होगा. ज्ञापन सौंपने वालों में अनिल कुमार गुप्ता, देव कुमार साव, नरेश कुमार जैन, सामंत गोराई, श्याम पासवान शामिल थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=283606&action=edit">यह
भी पढ़ें : जामताड़ा : चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश में गिरने से चिरेका कर्मी की मौत [wpse_comments_template]
जामताड़ा : डेढ़ लाख कार्डधारियों को मार्च महीने का नहीं मिला खाद्यान्न

Leave a Comment