Search

जामताड़ा: झपट्टामार गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, दो फरार

Jamtara: बिन्दापाथर पुलिस ने झपट्टामार गिरोह के एक सदस्य को आज गिरफ्तार किया. उसके दो सहयोगी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान देवघर जिले के सारठ थाना क्षेत्र के लकड़ाकुंडा गांव निवासी मो हलीम अंसारी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि हलीम दो अन्य सहयोगियों ने मिलकर 03 सितंबर 2020 को बिन्दापाथर थाना क्षेत्र के मोहनाबांक के समीप झपट्टामार की घटना को अंजाम दिया था.इसमें पश्चिम बंगाल जामुड़िया थाना क्षेत्र के श्रीपुर के रहने वाले लक्ष्मीकांत साधु के हाथ से झपट्टा मारकर एक मोबाइल छीन लिया था. इस वारदात के बाद पीड़ित लक्ष्मीकांत साधु ने बिन्दापाथर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाया था. इसे भी देखें- करिब पांच महीने पूर्व झपट्टामार की घटना को अंजाम देने के बाद शातिर बदमाश फरार चल रहा था. लेकिन पुलिस ने मोबाइल के ईएमआई नंबर के आधार पर मोबाइल को ट्रैक कर लिया. फिर शनिवार को सारठ थाना क्षेत्र के लकड़ाकुंडा गांव से उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का दावा है कि झपट्टामार गिरोह के शातिर दो अन्य अपराधियों की पहचान हो गई है. पुलिस जल्द ही उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करेगी. झपट्टामारी करने वाले तीनों अपराधी बाइक से धुमकर घटना को अंजाम देते थे. थाना प्रभारी भास्कर झा ने कहा कि सितंबर महीने मोहनाबांक के समीप हुए झपट्टामार की घटना में तीनों अपराधी शामिल थे. इसमें एक की गिरफ्तारी हो चुकी है. दो अन्य की गिरफ्तारी जल्द होगी. इसे भी पढ़ें-जामताड़ा:">https://lagatar.in/jamtara-forced-to-live-in-a-poor-hut-waiting-for-home/17953/">जामताड़ा:

एक गरीब झोपड़ी में रहने को विवश, है घर का इंतजार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp