Jamtara: करमाटांड़ थाना प्रभारी आईपीएस प्रशिक्षु हरविंदर सिंह ने बुधवार देर रात को गुप्त सूचना के आधार पर कोयला लदा एक ट्रक करमाटांड़ सूग्गापहाडी से जब्त किया. सुग्गापहाड़ी के महबूब आलम के घर से छापामारी कर लगभग 31 टन ट्रक में लदा अवैध कोयला जब्त किया गया. सूचना मिलने के बाद थाना एएसआई धनंजय सिंह पुलिस बल के साथ सुग्गापहाड़ी पहुंचे. वहां अवैध कोयला लगा हुआ ट्रक नंबर डब्ल्यूबी 81 (2183) को जब्त किये. वहीं चालक शरीफ अंसारी एवं खलासी असगर अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. महबूब आलम अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. पुलिस द्वारा ट्रक मालिक नजरुल अंसारी, चालक शरीफ अंसारी, खलासी असगर अंसारी एवं कोयला खरीदने वाले महबूब आलम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है. इसे भी पढ़ें-
जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-illegal-business-of-coal-running-in-mihizam-transportation-by-bike-and-bicycle/16937/">जामताड़ा : मिहिजाम में चल रहा कोयला का अवैध कारोबार, बाइक और साइकिल से हो रही ढुलाई
ईट भट्ठा में इस्तेमाल होता है कोयला
महबूब आलम ईट भट्ठा लगाने का कार्य करता है. इसके लिए वह अवैध कोयला मंगाता था. ईट भट्ठा में बाल मजदूरों को भी देखा गया है. एक साथ वद कई तरह के अवैध कार्य में संलग्न था. आये दिन वहां मोटर साइकिल, साइकिल और ट्रक द्वारा पूरे इलाके में कोयला का ढुलाई होती है. उसे ईट भट्टों में इस्तेमाल किया जाता है. इसे भी पढ़ें-
जानिए">https://lagatar.in/know-how-to-overtake-jamtara-deoghar-became-the-home-of-cyber-criminals/17443/">जानिए कैसे जामताड़ा को पीछे छोड़ देवघर बना साइबर अपराधियों का ठिकाना