Search

जामताड़ा : एक वर्ष बाद भी नहीं सुलझी पारा शिक्षक सिकंदर मियां हत्याकांड की गुत्थी

Jamtara: नारायणपुर थाना क्षेत्र के धोबना गांव निवासी सिकंदर मियां हत्याकांड के एक वर्ष बाद भी मामला अनसुलझा पड़ा है. पिछले वर्ष 06 फरवरी  को सकलपुर जंगल से पारा शिक्षक का शव बरामद हुआ था. सिर पर किसी धारदार हथियार से प्रहार किया गया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी. हत्याकांड का खुलासा नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है. रविवार 6 फरवरी को धोबना गांव में युवाओं ने बैठक कर निर्णय लिया कि अगर पुलिस का ढुलमुल रवैया बरकरार रहा तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. ज्ञात हो कि विगत साल 6 फरवरी को वह अपने घर से संध्या करीब 6 -6:30 बजे सकलपुर गांव के लिए निकले थे. देर रात तक घर वापस नहीं लौटे, तो परिवार वालों ने फोन लगाया. परंतु उनका मोबाइल  स्वीच ऑफ बताया. अहले सुबह घर वाले खोजबीन के लिए निकले ही थे कि ग्रामीणों ने बताया कि सिकंदर का शव सकलपुर के जंगल में फेंका पड़ा है. नारायणपुर थाना को फोन से सूचना दी गई तो पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. ग्रामीणों की मांग पर खोजी कुत्ता भी लाया गया था. मगर कुछ परिणाम नहीं निकला. इस कांड की प्राथमिकी 7 फरवरी 2021 को नारायणपुर थाना में दर्ज है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-unknown-persons-body-found-in-jharia-katras-turn/">धनबाद

 :  झरिया-कतरास मोड़ में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp