Search

जामताड़ा : अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन समिति पर एमडीएम राशि में गड़बड़ी का लगाया आरोप

Jamtara : जामताड़ा (https://www.jagran.com/jharkhand/godda-mid-day-miil-20523096.html">(

style="color: #ff0000;">Jamtara)
- नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंझलाडीह टू में बच्चों के बीच वितरित किए जाने वाले एमडीएम">https://www.jagran.com/jharkhand/godda-mid-day-miil-20523096.html">एमडीएम

राशि में अनियमितता का आरोप विद्यालय प्रबंधन समिति और शिक्षकों पर लगा है. आरोप लगाने वाले बच्चों के अभिभावक और खुद इस स्कूल के बच्चे हैं. विद्यालय के सातवीं कक्षा के छात्र कुंदन महतो, रुक्मिणी कुमारी, चंदन महतो और कक्षा 6 के विद्यार्थी आकाश महतो का आरोप है कि विद्यालय बंद रहने के दौरान शिक्षा विभाग ने एमडीएम के नाम पर विद्यालय प्रबंधन समिति को राशि भेजी थी. प्रबंधन ने वह राशि">https://www.etvbharat.com/hindi/jharkhand/state/ranchi/action-on-education-superintendents-and-beo-for-irregularities-in-distribution-of-mdm-funds/jh20220527090717185185226">राशि

छात्रों में नहीं बांटे. छात्रों का आरोप है कि वित्तीय वर्ष 2020 -21 में 134 दिनों की तथा 2021-22 में 226 दिनों की एमडीएम राशि छात्रों के बीच वितरित किया जाना था. प्रबंधन ने सिर्फ 1250 रुपये प्रति विद्यार्थी वितरण किया. अन्य विद्यालयों की तुलना में यह राशि कम है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=331941&action=edit">यह

भी पढ़ें : जामताड़ा : 16 जून को जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp