Jamtara: समाहरणालय सभाकक्ष में शुक्रवार 4 फरवरी को डीसी फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में खाद्य आपूर्ति विभाग के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. इस अवसर पर वर्ष 2021-22 अंतर्गत धान अधिप्राप्ति, सी.एम.आर. उठाव, सहकारिता, खाद्य निगम के कार्यों, धोती साड़ी सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई. बैठक में बताया गया कि जिले में 1216 किसानों से धान क्रय किया गया है. जिसमें कुल 70574.03 क्विंटल धान अधिप्राप्ति की गई हैं. 316 किसानों को धान की राशि का भुगतान 16457059/- (एक करोड़ चौसठ लाख संतावन हजार उनसठ रुपये मात्र) किसानों के खाते में भेज दिया गया है. लक्ष्य 150000 क्विंटल निर्धारित है. डीसी ने डीएसओ को जल्द से जल्द निर्धारित लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया. धान अधिप्राप्ति के 48 घंटे के अंदर संबधित कृषकों के खाते में निर्धारित राशि का भुगतान करें तथा सीएमआर की आपूर्ति में गति लाने का निर्देश दिया. समीक्षा में पाया कि जिला अंर्तगत 14 लैंपस को धान अधिप्राप्ति के लिए टैगिंग किया गया हैं, जिसमें 5113 किसानों का निबंधन किया गया हैं. धोती साड़ी योजना के तहत जिला अंर्तगत धोती- 87492, साड़ी- 141480, लूंगी- 51705 अभी तक लाभुकों के बीच बांटा गया हैं. डीसी ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं लाभुकों को समय पर मिले. इसके लिए सभी पदाधिकारी समन्वय बनाकर काम करें. मौके पर डीडीसी अनिलसन लकड़ा, डीआरडीए डायरेक्टर जावेद अनवर इदरीसी, डीएसओ प्रधान मांझी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी दुमका संजय कुमार दास, जिला कृषि पदाधिकारी सबन गुडिया, बीडीओ कौशल कुमार, मुकेश कुमार, अजफर हसनेन, श्रीमान मरांडी, जहिर आलम सहित अन्य उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-all-6-accused-including-congress-leaders-ranvijay-santosh-singh-acquitted-in-pramod-singh-murder-case/">धनबाद
: प्रमोद सिंह हत्याकांड में कांग्रेस नेता रणविजय, संतोष सिंह सहित सभी 6 आरोपी बरी [wpse_comments_template]
जामताड़ा : धान अधिप्राप्ति के 48 घंटे के अंदर करें भुगतान : डीसी

Leave a Comment