Jamtara : जिला फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन ने 05 जून को समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में मोहन प्रसाद भैया ने कहा कि सरकार की गलत नीति से पीडीएस दुकानदार परेशान हैं. जिले के हजारों पीडीएस विक्रेता आर्थिक संकट का सामना कर रहें हैँ. जिला में प्रतिमाह 35 हजार क्विंटल खादान्न का आवंटन रहता है. जिसमें गोदाम से 4400 क्विंटल खादान्न की कटौती की जाती है. धरना-प्रदर्शन के बाद शिष्टमंडल ने राज्यपाल के नाम पर 09 सूत्री ज्ञापन डीसी को सौंपा. धरना के पूर्व डीलरों ने पाटोदिया धर्मशाला से बाइक रैली निकाली. मौके पर देव कुमार साव, नरेश कुमार जैन, अनिल कुमार गुप्ता, शिरोमणि यादव, महावीर मोदी, विष्णु मंडल आदि ने अपने विचार व्यक्त किए.
यह भी पढ़ें:जामताड़ा : मानदेय बढ़ोत्तरी मामले में अध्यापक मोर्चा मिला बीडीओ से
[wpse_comments_template]