1 लाख 5 हजार रुपए की लूट हुई थी
मिली जानकारी के अनुसार 28 सितंबर को जामताड़ा सदर थाना क्षेत्र के चेंगाईडीह और जिलिमटांड़ के बीच जोरिया के पास सुखजोड़ा के पीएनबी सीएसपी संचालक लालटू गोराई से 1 लाख 5 हजार रुपए की लूट हुई थी. इसे लेकर एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने नारायणपुर सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार व जामताड़ा सदर थाना प्रभारी संजय कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था. इस मामले पर एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि सीएसपी संचालक से लूट मामले में नारायणपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव के जाहिद अंसारी और चिरुडीह के सद्दाम अंसारी को गिरफ्तार किया है. घटना में प्रयुक्त बाइक व मोबाइल जब्त कर लिया गया है. कहा कि सीएसपी संचालक से लूट मामले में छह अपराधकर्मी शामिल थे. इसमें चार अपराधकर्मी फरार है. इनकी गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं. इसे भी पढ़ें- हेहल">https://lagatar.in/16483hehl-sportings-two-day-team-selection-camp-concluded-names-to-be-announced-soon7-2/">हेहलस्पोर्टिंग का दो दिवसीय टीम चयन शिविर सम्पन्न, नामों की घोषणा शीघ्र
रुपये लेकर सुखजोड़ा जा रहा था
बताया जाता है कि सीएसपी संचालक लालटू गोराई 28 सितंबर को दोपहर एक बजे पंजाब नेशनल बैंक जामताड़ा शाखा से एक लाख रुपये की निकासी कर सुखजोड़ा जा रहा था. इस क्रम में तीन अपराधकर्मी सीएसपी संचालक की रेकी कर रहे थे. जैसे ही वे चेंगाईडीह व जिलिमटांड़ जोरिया के पास पहुंचे. बाइक सवार तीन अपराधकर्मियों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया. फिर हथियार के बल पर बैग में रखे रुपये लेकर फरार हो गये थे. इसे भी पढ़ें- पश्चिमी">https://lagatar.in/west-singhbhum-jhamumo-district-committee-to-be-expanded-100-flags-to-be-displayed-at-intersections-in-each-block/">पश्चिमीसिंहभूम झामुमो जिला समिति का विस्तार, हर प्रखंड के चौक-चौराहों पर 100 झंडे लगेंगे [wpse_comments_template]

Leave a Comment