Search

जामताड़ा: कूरियर कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय से छिनतई, जांच में जुटी पुलिस

Jamtara: जिला के करमाटांड़ थाना क्षेत्र में कालाझरिया स्थित सामुपोखर गांव के पास ई-कार्ट कूरियर कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय से छिनतई की घटना हुई है. बताया जा रहा है कि ई-कार्ट कूरियर के डिलेवरी ब्वॉय तपन पंडित प्रतिदिन की तरह कूरियर डिलीवरी करके जामताड़ा ऑफिस लौट रहा था. इसी दौरान घात लगाए बाइक सवार दो लड़कों ने सामूपोखर गांव के पास छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. वारदात की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल में जुट गई है. इसे भी पढ़ें- कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-police-recovered-illegal-explosives-action-taken-on-secret-information/39191/">कोडरमा:

अवैध विस्फोटकों का जखीरा बरामद, गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई [caption id="attachment_39207" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/Untitled-14-4.jpg"

alt="कूरियर कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय से छिनतई, जांच में जुटी पुलिस" width="600" height="400" /> कूरियर कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय से छिनतई, जांच में जुटी पुलिस[/caption]

डिलीवरी ब्वॉय से पूछताछ

फिलहाल पुलिस डिलीवरी ब्वॉय तपन पंडित से पूछताछ कर रही है. इस घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज भी घटनास्थल पर पहुंच गये. मौके पर थाना प्रभारी रजनीश आनंद ने कहा कि, छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की पहचान कर ली गई है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसे भी पढ़ें- कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-citu-supports-insurance-workers-strike-against-privatization/39182/">कोडरमा:

निजीकरण के खिलाफ बीमा कर्मियों की हड़ताल को सीटू ने दिया समर्थन [caption id="attachment_39208" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/Untitled-16-1.jpg"

alt="कूरियर कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय से छिनतई, जांच में जुटी पुलिस" width="600" height="400" /> कूरियर कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय से छिनतई, जांच में जुटी पुलिस[/caption]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp