Search

जामताड़ा : पुलिस छापेमारी टीम का साइबर अपराधियों के परिजनों ने किया विरोध, मामला दर्ज

Jamtara : नारायणपुर थाना के बांकुडीह गांव में 3 सितंबर की देर रात साइबर अपराधियों के घर छापेमारी करने गई पुलिस टीम का विरोध साइबर अपराधियों के परिजनों ने किया. मौके का फायदा उठाकर 6 साइबर अपराधी फरार हो गए. दो साइबर अपराधी अख्तर अंसारी व अफजल अंसारी को गिरफ्तार करने में पुलिस कामयाब रही. पुलिस ने इनके पास से 10 मोबाइल व 18 सिम जब्त की. छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे पुलिस इंस्पेक्टर विश्वनाथ सिंह ने कहा कि फरार साइबर अपराधियों के नाम गुलाम अंसारी, मुबारक अंसारी, गुलजार अंसारी, सफाउल अंसारी व रजाउल अंसारी व अन्य है. पुलिस सभी को तलाश रही है. छापेमारी टीम का विरोध करने पर जामताड़ा साइबर थाना ने नारायणपुर थाना में बाकुडीह गांव के 19 लोगों के खिलाफ कांड संख्या-100/22 के तहत भादवि की धारा 143/323/341/337/353/504 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई है. चर्चा ये भी है कि छापेमारी टीम का विरोध करने के लिए 30-40 अज्ञात लोग भी शामिल थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=407006&action=edit">यह

भी पढ़ें : जामताड़ा : पोषण जागरूकता रथ को डीसी ने दिखाई हरी झंडी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp