Search

जामताड़ा पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब की जब्त, होटल संचालक फरार

Jamtara: जामताड़ा के करमाटांड़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने 25 हजार रुपये की शराब जब्त की. पुलिस ने कालाझरिया बाजार स्थित निवास मंडल के होटल में छापेमारी की. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=IhH-oX3qKA0

थाना प्रभारी रोशन कुमार ने बताया कि रविवार शाम को गुप्त सूचना मिली कि निवास मंडल के होटल पर अवैध शराब की बिक्री की जा रही है. इसके तहत टीम बनाकर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस ने हनटर वियर, सिग्नेचर, इंपीरियल ब्लू, बी 7 और मैकडॉवेल कंपनी की शराब जब्त की. होटल संचालक फरार हो गया. पुलिस ने संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी होगी. मौके पर एसआई मनोज कुमार सिंह, संदीप मोदी और एएसआई राकेश कुमार सहित पुलिस के जवान मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- भाजयुमो">https://lagatar.in/bjym-organizes-sonari-joggers-park-cricket-competition-on-sports-day/">भाजयुमो

ने खेल दिवस पर सोनारी जॉगर्स पार्क क्रिकेट प्रतियोगिता का किया आयोजन
बता दें कि इससे पहले भी दिसंबर 2020 में टीम बनाकर निवास मंडल की दुकान पर छापेमारी की गई थी. तब भी करीब 4.50 लाख रुपये के शराब जब्त हुए थे. इसमें दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी. गिरफ्तार आरोपियों में पंचम मंडल और राजेंद्र मंडल पर प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जामताड़ा न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था. इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जामताड़ा कारावास भेजा गया था. इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/candidates-of-tata-steel-trade-apprentice-dont-forget-to-give-demo-test-between-31st-august-to-5th-september/">टाटा

स्टील ट्रेड अप्रेंटिस के अभ्यर्थी 31 अगस्त से 5 सितंबर के बीच डेमो टेस्ट देना ना भूलें
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp