युवक ने फांसी लगाकर दी जान, तंगी के कारण तनाव में था शख्स
चंदनकियारी विधायक-सह-पूर्व मंत्री अमर बाउरी का आरोप
मौके पर चंदनकियारी विधायक सह पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने आरोप लगाया कि, यहां के उपायुक्त दलित व शोषित परिवारों को न्याय नहीं दिला पा रहे हैं. पीड़ित के जमीन व निर्माणाधीन आवास पर अवैध कब्जा जमा लिया गया है. आरोप है कि आवास निर्माण के लिए खरीदी गई छड़ को भी बदमाशों द्वारा लूट लिया गया. बावजूद जिला प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा. उन्होंने सूबे की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए दलित व गरीब विरोधी बताया है. चार दिनों से चिरूडीह गांव के पांच दलित परिवार सड़क पर भटकने को मजबूर हैं. उनके प्रधानमंत्री आवास व जमीन पर दबंग परिवारों द्वारा कब्जा कर लिया गया है. इसे भी पढ़ें- निरसा">https://english.lagatar.in/cisf-raids-seized-10-tonnes-of-illegal-coal-in-nirsa-hunt-for-smugglers/44733/">निरसामें CISF ने छापेमारी कर जब्त किया 10 टन अवैध कोयला, तस्करों की तलाश जारी इस विषय को लेकर नारायणपुर थाना व अंचलाधिकारी ने अनसूना कर दिया. जिसके बाद यह दलित परिवार समाहरणालय पहुंचा और उपायुक्त कार्यालय की दहलीज पर 7 घंटे तक बैठा रहा. लेकिन बताया जा रहा है कि उपायुक्त ने इन गरीबों से मिलने से इंकार कर दिया. इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि, यहां के उपायुक्त संवेदनशील मामलों को लेकर कितने गंभीर हैं. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह, अनुप पांडेय, अजय पांडेय, निमाई चन्द्र दास, हितेश दास समेत अन्य लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- भारत">https://english.lagatar.in/indias-trade-exports-record-boom-58-percent-increase-in-march-2021/44756/">भारत
के व्यापार निर्यात में रिकॉर्ड तोड़ उछाल, मार्च 2021 में 58 फीसदी की बढ़ोतरी
Leave a Comment