Search

जामताड़ा : श्यामपुर गांव में कव्वाली सह महफिल ए शमां

Jamtara : जामताड़ा जिला के सदर प्रखंड अंतर्गत पंजनिया पंचायत के श्यामपुर दरगाह कमेटी की ओर से सोमवार 21 मार्च की रात कव्वाली सह महफिल ए शमां का आयोजन हुआ. दरगाह कमिटी के मजार संचालक शौकत अंसारी ने कहा कि वह प्रत्येक वर्ष दरगाह कमेटी एवं स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये लोगों में शिक्षा, सामाजिक कल्याण और आपसी भाईचारा की ओर आगे बढ़ने का संदेश जन जन तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति सोमवार की रात में भी श्रोताओं ने कव्वाली का भरपूर आनंद उठाया. बच्चे, बूढ़ों, पुरुषों और महिला की काफी भीड़ थी. पश्चिम बंगाल के मशहूर कव्वाल नासिर झंकार और उनके सहयोगी अपने गायन, सितार, हारमोनियम और मनमोहक वाद्य यंत्रों से लोगों के दिल को जीतने में कामयाब हुए. मौके पर मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल जफ्फार, फुरकान अंसारी, फारूक अंसारी, जलालुद्दीन अंसारी, अब्दुल मजीद अंसारी,  ऐनुल अंसारी, रेलवे कर्मचारी रिजवान अंसारी, शिक्षक जाकिर अंसारी, इस्लाम अंसारी,  मुस्ताक अंसारी,  नौशाद अंसारी,  सिकंदर अंसारी,  सरफराज अंसारी,  मुख्तार अंसारी, इमरान अंसारी,  असगर अंसारी, लालबाबू अंसारी,  आवेदिन अंसारी, गुलजार अंसारी सहित अन्य मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद : टुंडी से पुलिस ने दो साइबर ठगों को दबोचा, भेजा जेल [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp