लगातार हो रही बारिश के कारण सारी नदी उफान पर
आपको बता दें कि लगातार हो रही बारिश के कारण अजय, बराकर, शिला, रजिया समेत अन्य नदी उफान पर है. वहीं नाला-जामताड़ा को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग खैरा जोरिया के दोनों पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. जिसके कारण आवागमन पूरी से बाधित हो गयी है. वहीं डाड़पुजा ताराबाद गांव के बीच शीला नदी भी उफान पर है. इसे भी पढ़े : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-in-ratu-ranchi-two-groups-fought-fiercely-in-a-land-dispute-one-died/">BREAKING: रांची के रातू में दो गुटों के जमीन विवाद में जमकर मारपीट, एक की मौत
जामताड़ा में अलग-अलग जगहों में कई मकान ढ़हे
कालाझरिया में चार घर गिर गया. इसमें एक दो मंजिला मकान भी शामिल है. नारायणपुर प्रखंड के चंदाडीह-लखनपुर गांव में कमरुल अंसारी का मकान ध्वस्त हो गया. इसके अलावे कुंडहित व नाला प्रखंड में कई मकान के गिरने की सूचना है. वहीं करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के बारादाहा पंचायत स्थित हरिहरपुर गांव में भी मिट्टी का घर ढह गया. उसमें तीन जानवर दबकर मर गये. इसे भी पढ़े : गोलमुरी">https://lagatar.in/married-woman-hanged-in-golmuri-maikewalas-accused-of-dowry-murder/">गोलमुरीमें विवाहिता ने लगाई फांसी, मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या का लगाया आरोप [wpse_comments_template]
Leave a Comment