Jamtara : जामताड़ा https://www.etvbharat.com/hindi/jharkhand/state/jamtara/candidates-started-campaign-panchayat-election-in-jamtara/jh20220506151452531531953">
style="color: #ff0000;">(Jamtara)- जामताड़ा प्रखंड अंतर्गत सोनबाद पंचायत के बूथ नंबर-94 पर पंचायत समिति सदस्य का पुनर्मतदान 29 मई को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. मतदान के साथ ही पंचायत समिति सदस्य के तीन उम्मीदवारों अरुण टूडू, अलादी हेंब्रम और बाबूराम हांसदा के भाग्य मतपेटी में कैद हो गए. कुल 63. 96% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किए. मतदान केन्द्रों पर कुल वोटरों की संख्या 333 थी. जिसमें पुरुष वोटरों की संख्या 174 और महिला मतदाताओं">https://www.bhaskar.com/local/jharkhand/jamtara/news/voting-in-three-blocks-of-jamtara-amid-tight-security-arrangements-total-7849-people-cast-their-votes-129860600.html">मतदाताओं
की संख्या 159 थी. यह जानकारी एसडीओ संजय कुमार पांडेय ने दी. मतदान के बाद मतपेटी स्ट्रांग रूम में जमा कर दिया गया. पुर्नमतदान को लेकर गिरीडीह व देवघर जिला से अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती हुई थी. 27 मई को चौथा चरण में संपन्न पंचायत चुनाव के दरम्यान प्रशासनिक गलती के कारण पंचायत समिति सदस्य पद का मतपत्र किसी अन्य निर्वाचन क्षेत्र भेज दिया गया था. इस वजह से यहां पुनर्मतदान हुआ. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=318780&action=edit">यह
भी पढ़ें : जामताड़ा : विवाहिता की हत्या मामले में पति, ससुर समेत 4 दोषी करार [wpse_comments_template]
जामताड़ा : सोनबाद पंचायत में पंचायत समिति सदस्य का पुनर्मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

Leave a Comment