Jamtara : जामताड़ाhttps://www.bhaskar.com/local/jharkhand/dhanbad/jamtara/news/anonymous-property-of-mla-irfan-ansari-and-his-father-to-be-investigated-vishnu-bhaiya-127966802.html">
style="color: #ff0000;"> (Jamtara)- स्थानीय विधायक डॉ.">https://www.jagran.com/jharkhand/dhanbad-jamtara-mla-irfan-ansari-turns-rickshaw-puller-to-take-credit-for-modi-government-work-22521626.html">डॉ.
इरफान अंसारी को झारखंड विधानसभा में आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता समिति के चेयरमैन की जिम्मेवारी सौंपी गई है. यह समिति केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जांच कर सदन में रिपोर्ट रखेगी. जिम्मेवारी सौंपे जाने पर विधायक ने सीएम हेमंत सोरेन और झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो के प्रति आभार जताया. कहा कि जिम्मेवारी की पूरी निष्ठा से निर्वहन करूंगा. विधायक को जिम्मेवारी मिलने पर कांग्रेसी कार्यकर्ता भी खुश हैं. पार्टी के कई नेताओं ने">https://www.abplive.com/states/jharkhand/jamtara-congress-irfan-ansari-comment-road-like-kangana-ranaut-cheek-ann-2038840">
विधायक को बधाईयां दी है. बधाई देने वालों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुक्ता मंडल, केश्वर सोरेन, संजय अग्रवाल, सुरेंद्र तिवारी, अभय पांडेय, पप्पू डालमियां, नरेश शाह, बीरबल अंसारी , सुधीर किस्कू, परिमल मंडल, मास्टर दाऊद अंसारी, विनोद क्षत्रिय, इरशादुल हक, आरसी तनवीर आलम और भगत पंडित शामिल हैं. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=316889&action=edit">यह
भी पढ़ें : जामताड़ा : निवर्तमान जिला परिषद् अध्यक्ष दीपिका बेसरा रिकार्ड मतों से जीतीं चुनाव wpse_comments_template]
जामताड़ा : विधायक को केंद्रीय सहायता समिति के चेयरमैन की जिम्मेवारी

Leave a Comment